
Weather: प्रदेशवाशियों को जल्द मिलेगी तपती गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जाहिर की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं व्यक्ति की है बल्कि हल्की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश वासियों को जल्द ही प्रदेश में पड़ रही गर्मी से राहत मिलने वाली है। बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा अभी तक के अनुमान के मुताबिक अगले 2 दिनों के बाद प्रदेश में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश लेकर पश्चिमी यूपी तकिया निरंतर जारी रहेगा हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं व्यक्ति की है बल्कि हल्की-फुल्की ही बारिश की संभावना जाहिर की है। बारिश से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी उसके बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी।
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में गर्मी की पहली बारिश 21 अप्रैल को संभव है। या वारिस पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी में होगी।
गौरतलब है कि इस समय ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।