UP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब कनेक्शन कटने से पहले आएगा SMS
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली आपूर्ति, राजस्व व कार्य योजना को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरिवंद कुमार शर्मा ने मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर को बिलिंग सिस्टम से जोड़ने की शुरुआत की। इस सुविधा से बिजली कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ताओं को अलर्ट मैसेज भेजे जाएंगे। इस व्यवस्था का लाभ वर्तमान में तीन करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसके बाद उन्होंने शक्तिभवन में बिजली आपूर्ति, राजस्व और कार्य योजना से संबंधित विषयों पर उच्च एवं क्षेत्रीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों में सभी धार्मिक स्थलों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। गर्मी के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था को अभी से सुदृढ़ बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जर्जर तार व पोल एवं खराब ट्रांसफारमर्स को बदलने की प्रक्रिया तेज की जाए। प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रॉली ट्रांसफारमर्स की संख्या को और बढ़ाया जाए।
बड़े बकायेदारों पर सख्ती के निर्देश
इसके अलावा एके शर्मा ने राजस्व वसूली के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों की रातों की नींद हराम करने की पूर्ण तैयारी हो। नवसृजित, नवविस्तारित नगरीय निकायों में विद्युत व्यवस्था की बहाली के कार्यों में तेजी लाई जाए। विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए आरडीएसएस योजना के कार्यों को शीघ्र ही जमीन पर उतारा जाए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हड़ताल के दौरान विद्युत व्यवस्था बनाए रखने वाले कार्मिकों, संगठनों, कॉन्ट्रैक्टर्स को प्रताड़ित करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। कहीं पर भी विद्युत व्यवधान होने पर उसे जल्दी ठीक किया जाए। बेमौसम बरसात के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतें और उपभोक्ताओं की शिकायतों को नजरअंदाज न करें।
हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप होगी हड़ताली संगठनों व कार्मिकों पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति निर्धारित शिड्यूल के अनुसार सुचारू रूप से संचालित है। हड़ताली संगठनों व कार्मिकों के खिलाफ हाईकोर्ट के निर्गत आदेशों के अनुरूप कार्रवाई होगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने हड़ताल के दौरान विद्युत व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने और सहयोग न करने वाले सभी कार्मिकों और संगठनों को धन्यवाद दिया।