India - WorldTrendingUttar Pradesh

STP के निर्माण से गंगा में नहीं जाएगा नाले का पानी, PM मोदी 24 मार्च को करेंगे लोकार्पण

वाराणसी में पीएम मोदी करीब 1800 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण और शिलान्‍यास

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी में लगभग 1800 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर पहुचेंगे, जहां पर रिमोट का बटन दबाकर नौ प्रोजेक्ट शिलान्यास करेंगे। इसमें एक कुछ प्रोजेक्ट ऐसे भी हैं, जिनसे काशी का सबसे बड़ा संकट सीवेज और बाढ़ की समस्या का भी कुछ हद तक हल हो जाएगा।

सीवेज का पानी सीधे गंगा में न मिले, इसके लिए 308 करोड़ रुपये से नमामि गंगे द्वारा प्रस्तावित भगवानपुर एसटीपी बनाया जाएगा। वहीं, सामने घाट क्षेत्र में गंगा के बाढ़ का पानी न प्रवेश करे, इसके लिए सवा दो करोड़ रुपये की लागत से फ्लिपर गेट बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री इसकी आधारशिला रखेंगे।

भगवानपुर में बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्‍लांट

बीएचयू के पास भगवानपुर में 55 एमएलडी शोधन क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। हालांकि, यहां पर पहले से ही एसटीपी है, लेकिन उसकी क्षमता बेहद कम 9.8 एमएलडी थी। शहर में बाढ़ की सबसे बड़ी समस्या इसी घाट और भगवानपुर में होती है। बाढ़ का पानी सामने घाट के ज्ञानप्रवाह के पास से शहर में प्रवेश कर जाता है, लेकिन फ्लिपर गेट होने के बाद पानी कॉलोनियों और सड़कों पर आने से रोका जा सकता है।

भगवानपुर एसटीपी के साथ ही रामनगर में 40 एमएलडी शोधन क्षमता का और लोहता में 25  एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो रहा है। इनके आने के बाद शहर में कुल 10 एसटीपी एक्टिव हो जाएंगे। फिलहाल, कुल सात एसटीपी ही काम कर रहे हैं। 50 एमएलडी का नगवां एसटीपी, भगवानपुर, 80 एमएलडी का दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 50 एमएलडी का रमना एसटीपी, 12 एमएलडी का बरेका सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 170 करोड़ रुपये से तैयार। 140 एमएलडी का दीपापुर और 120 एमएलडी गोईठहां एसटीपी है।

इन प्रोजेक्‍ट्स का शिलान्‍यास करेंगे पीएम मोदी

बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट रोपवे। सरकार ने इसके लिए 644 करोड़ 49 लाख रुपये दिए हैं।

रोहनिया के गंजारी गांव में 32 एकड़ में इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम। जिला प्रशासन ने 121 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है।

कुल 30 हजार दर्शकों का सीटिंग अरेंजमेंट होगा। इसकी लागत लगभग 400 करोड़ रुपये आएगी।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने मंगलवार को गंजारी गांव का दौरा किया था और इस पर मुहर लगाई थी।

आईआईटी बीएचयू में सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑफ मशीन टूल्स एंड डिजाइन की स्थापना।

साढ़े तीन करोड़ रुपये से एलईडी बैक किट यूनिपोल।

2.16 करोड़ रुपये से भरथरा पीएचसी।

99 लाख रुपये से फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: