TrendingUttar Pradesh

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के दफ्तर छापे में कैश और हथियार बरामद; दो गुर्गे गिरफ्तार

STF ने कुख्यात गैंगस्‍टर अख्तर कटरा के भतीजे अरशद को उठाया

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में शूटर्स को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार को माफिया अतीक अहमद के दफ्तर पर छापेमारी की गई और इस दौरान वहां भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान अतीक अहमद गैंग का करीबी गुर्गा भी दबोचा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पकड़ा गया गुर्गा उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर्स के भी संपर्क में था। अतीक अहमद के दफ्तर में छापेमारी के दौरान गैंग से जुड़े दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर 10 पिस्टल (देशी-विदेशी और असलहा) और लगभग 80 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। अतीक अहमद के चकिया इलाके में ये कैश और हथियार ध्वस्त दफ्तर में छिपाकर रखे गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, पकड़े गए दोनों गुर्गे उमेश पाल हत्याकांड की पूरी कहानी जानते थे और वो लगातार शूटर्स के संपर्क में थे।

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के दफ्तर छापे में कैश और हथियार बरामद; दो गुर्गे गिरफ्तार

एसटीएफ ने गैंगस्‍टर अख्‍तर कटरा के भतीजे को उठाया

उधर, एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्‍टर अख्तर कटरा के भतीजे अरशद को उठाया है। उसे उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने की आशंका पर पकड़ा गया है। अरशद से एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही हैं। अरशद पांच लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम का करीबी है।

बता दें कि हत्या के 26 दिनों बाद भी पुलिस और एसटीएफ की टीम शूटर्स को नहीं पकड़ पाई है। हालांकि, उनकी तलाश के दौरान पुलिस को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या में इस्तेमाल किए गए चार पिस्टल के बारे में अहम जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, हथियार सप्लाई करने वाला हिरासत में लिया गया और उसके पास से बरामद असलहों की जांच करवाई जा रही है। शूटर्स की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। इनकी तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ सूबे के साथ-साथ 13 राज्यों और 15 जिलों की खाक छान रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: