क्रिकेट के शौक़ीन हैं, तो एक अच्छी खबर सुनने को तैयार हो जाइए.
वैसे तो कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी क्षेत्रों पर असर देखने को मिला है. यहां तक कि देश विदेश का सबसे लोकप्रिय खेल IPL भी रद्द कर दिया गया था. ऐसे में हालात कब तक समान्य होंगे, इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता लेकिन हां, इस लॉकडाउन के चलते एक अच्छी खबर की सूचना मिली है.
कोरोना संक्रमण के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आ गई है, कि टीम इंडिया की अब ऑस्ट्रेलिया दौरे कार्यक्रम का ऐलान हो गया है.
आपको बता दें, कि इस मैच में टीम इंडिया तीन टी 20 खेलेगी साथ ही चार टेस्ट मैच और तीन वन डे मैच खेलेगी.
इस कार्यक्रम का प्रारंभ टी – 20 मैच से किया जाएगा. और 11 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत की जाएगी.
साथ ही टीम इंडीज 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी- 20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी. लेकिन हां कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते टी -20 वर्ल्ड कप पर भी अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में टी- 20 मैच 11, 14, 17 इन तीन तारिखों में खेले जाएंगे. यह मैच ब्रिस्बेन, कैनबरा और एडिलेड में खेला जाएगा.
पहला टेस्ट 3-7 दिसंबर (ब्रिस्बेन)
दूसरा टेस्ट 11-15 दिसंबर (एडिलेड) डे नाइट
तीसरा टेस्ट 26-30 दिसंबर (मेलबर्न)
चौथा टेस्ट 3-7 जनवरी (सिडनी)
आपको बता दें कि 3 दिसंबर से चार टेस्ट मैच की सीरीज और 12 जनवरी से तीन वन डे मैच की इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी.