
मध्यप्रदेश में प्रतिबंध के बावजूद बैंड बाजे के साथ निकली बारात, क्या हुई कार्रवाई?
मध्यप्रदेश में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है लेकिन संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है ऐसे में लोगों द्वारा लापरवाही देखने को मिल रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई प्रतिबंध सरकार द्वारा लगाए गए हैं लेकिन उसके बाद भी कई मामले सामने आ चुके हैं जहां सभी प्रतिबंधों का उल्लंघन देखने को मिल रहा है.
मध्यप्रदेश में शादियों पर अभी भी प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन इस रोक के बाद भी शहर में बिना किसी डर के वैवाहिक आयोजन होते देखे जा रहे हैं ऐसे में पुलिस ने शहर के किशनगंज थाना इलाके में चल रहे एक विवाह एक कार्यक्रम में शुक्रवार 4 जून को छापा मारा , पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौर के आउटर इलाके में किशनगंज में बने रेडमिल माशल होटल में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया है.

जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वर वधु स्टेज पर थे और रिश्तेदार बारी-बारी से आशीर्वाद दे रहे थे इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए आयोजन में 40 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे,वहीं होटल प्रबंधन की तरफ से भोजन के अलावा देर रात तक शराब भी परोसी जा रही थी ऐसे में पुलिस ने होटल के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की है.
यह भी पढ़े : बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल के कमरे में मिले दर्जनभर युवक- युवतियां
मामले पर किशनगंज थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने कहा, ‘कोरोना संक्रमण काल में शहर में प्रशासन की तरफ से लागू कड़े प्रतिबंधों में थोड़ी राहत जरूर दी गई है, लेकिन कई तरह के प्रतिबंध अब भी जारी हैं। कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करते हुए कुछ लोगों ने एक होटल परिसर में वैवाहिक समारोह आयोजित किया था। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई और गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।