
दिल्ली में हुआ कोरोना विस्फोट, राजधानी में 300 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
दिल्ली में कोरोना का कहर अब पुलिस विभाग पर देखने को मिलने लगा है। बीती शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 300 दिल्ली पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
पीआरओ और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भी शामिल
दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक बयान देते हुए बताया कि, इन संक्रमितों में दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिन्मय बिस्वाल भी हैं।
बीते दिन 96,678 सैंपल की जांच की गयी जिसमें 23.53 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 22,751 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 10,179 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी है। और 17 मरीजों की मौत हो गयी है। इससे पहले 14 जून को एक दिन में 16 मरीजों की मौत हुई थी।
310 मरीज आईसीयू में भर्ती
विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, अस्पतालों में भर्ती 440 कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी जा रही है। वहीं 310 मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा 44 कोरोना संक्रमित मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि, हर दिन अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। साथ ही ऑक्सीजन थैरेपी, आईसीयू और वेंटिलेटर पर भी इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है।