
टेलीविजन अभिनेत्री रजिता कोचर का निधन, 70 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रजिता कोचर का 23 दिसंबर को मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रजिता ने कई फिल्मों और टी शोज में काम किया था। पिछली बार वह कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में नजर आई थीं। इसके अलावा ‘कहानी घर घर की’, ‘हातिम’, ‘कवच’ जैसे कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
ये भी पढ़े :- गुरु रंधावा ने कुछ इस अंदाज में मनाया को-स्टार सई मांजरेकर का बर्थडे, देखें मजेदार वीडियो
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, उनका निधन किडनी फेलयर की वजह से हुआ। उनकी भतीजी नुपुर कमपानी ने बताया कि रजिता कोचर को बीते साल सितंबर में ब्रेन स्टोक आया था और वह पैरालिसिस का शिकार हो गई थीं। हालांकि, वह धीरे-धीरे ठीक हो रही थीं, लेकिन 20 दिसंबर को उन्होंने सांस लेने में तकलीफ और पेट में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 23 दिसंबर को उनकी हालत और बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन 10.15 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।