
गाजीपुर बॉर्डर : हट गए बैरियर, खुल रहा रास्ता, किसानों के आह्वान के बाद पुलिस ने उठाया कदम
लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर बैरियर लगाकर रास्ता जाम कर दिया गया था, जिसको खोलने का काम रविवार देर रात शुरू कर दिया गया, मिली जानकारी की मानें तो दिल्ली मेरठ हाईवे पर लगी बैरीगेटिंग को हटाया जा रहा है हालांकि पुलिस द्वारा आधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ भी कहा नहीं जा रहा है।

यह भी पढ़े : यूपी में पिछले 24 घंटे में आए 30 हजार से अधिक केस, 129 की गई जान
वहीं इस मामले पर किसानों का कहना है कि उनके आह्वान के बाद पुलिस इस रास्ते को खोल रही है, भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते की 3 लेन को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है किसानों के आह्वान के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों द्वारा इस रास्ते को खोलने की कई दिनों से मांग की जा रही थी क्योंकि आम लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था , दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली सभी लेन अभी भी बंद है और यहां पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं वहीं इस मामले में पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।
यह भी पढ़े : झांसी में ऑक्सीजन भारी कमी, खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत
किसान आंदोलन कमेटी ने सरकार को दिया संदेश
रविवार को गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी ने सरकार को एक कड़ा संदेश दिया है दरअसल कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को समाप्त करने की तैयारी कर रही है ऐसे में भाकियू ने आंदोलनस्थल पर किसानों की संख्या बढ़ाने की तैयारियां तेज कर दी है।