
गहलोत सरकार का ऐलान”3000 करोड़ खर्च करके 18 साल तक कम उम्र लोगों को लगाएंगे फ्री वैक्सीन
देश में सफलतापूर्वक 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसके बाद अब 18 साल से कम उम्र लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया 1 तारीख से शुरू होने वाली है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी के बीच राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ( Gehlot Government ) ने एक बड़ा फैसला किया है दरअसल प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: सरकारी और प्राइवेट सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Gehlot Government ) ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी उन्होंने लिखा कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निःशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: सरकारी और प्राइवेट सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं
केंद्र सरकार से की अपील
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि ‘यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार भारत सरकार 60 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की तरह ही 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता।’