
गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिए शख्स ने DMRC से पूछा सवाल, वायरल हुआ जवाब
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में कई सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी, आपको बता दें कि इसमें दिल्ली मेट्रो का नाम भी शामिल था। राजधानी की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो 1 महीने से बंद चल रही थी लेकिन एक बार सेवा को दोबारा शुरू किया जा चुका है, ट्विटर पर एक शख्स ने डीएमआरसी से एक ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा।

जवाब वायरल होने का कारण यह है, कि दिल्ली मेट्रो द्वारा युवक को जो जवाब दिया गया वह पूरा बॉलीवुड स्टाइल में था और उसमें अमरीश पुरी का डायलॉग शामिल था। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण की लहर थमते हुए देख सरकार द्वारा मेट्रो की सेवा को दोबारा पटरी पर लाया जा रहा है काफी समय से बंद होने के कारण मेट्रो को भारी नुकसान भी हुआ है दूसरी लहर के दौरान लोग घर के अंदर रहने को मजबूर हो गए थे, वही मेट्रो की सेवा बंद होने से भी लोगों को काफी परेशानी आई थी।
यह भी पढ़े : दिल्ली का यह प्राइवेट अस्पताल गरीबों को मुफ्त में लगा रहा है टीका
क्या किया ट्वीट ?
शख्स ने ट्विटर के जरिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेशन से पूछा कि क्या वीकेंड पर मेट्रो चलेगी? शख्स ने कहा कि वो उनके ट्वीट का जवाब दें क्योंकि उनको अपनी प्रेमिका से मिलने जाना है और अगर वो नहीं गए तो उनका ब्रेकअप हो जाएगा.शख्स ने डीएमआरसी को ट्रैक किया डीएमआरसी की तरफ से बड़ा फिल्मी अंदाज में जवाब आया,डीएमआरसी ने अभिनेता अमरीश पुरी का जीआईएफ का इस्तेमाल कर कहा, मैट्रो चालू है मेरे दोसत, जा जी ले अपनी जिंदगी।