Start-Up

GDP Golgappa: क्या आपने कभी खाया है जीडीपी गोलगप्पा, अगर नहीं तो पढें यह स्टोरी

बीटेक की पढ़ाई छोड़कर अतुल ने शुरू किया गोलगप्पे बेचने का काम, चल पढ़ा बिजनेस

नेशनल डेस्क

बहुत से युवा ऐसे होते हैं जो रिस्क लेने में पीछे नहीं रहते हैं। उनकी यही आदत उन्हें कई बार बुलंदियों पर पहुंचा देती है। छोटे-छोटे स्टार्टअप आज बड़ी-बड़ी कंपनी में बदल रहे हैं। बिहार के पूर्णिया जिले में भी कुछ इसी तरह का स्टार्टअप शुरू हुआ है, जिसका नाम है ‘जीडीपी वाला गोलगप्पा’।  स्टार्टअप के पीछे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। पूर्णिया के अतुल बताते हैं कि उन्होंने बीटेक की पढ़ाई छोड़ कर गोलगप्पे का बिजनेस शुरू किया। यहां टैरिफ के हिसाब से भी गोलगप्पा  दिया जाता है। अतुल बताते हैं कि वह बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन 2 साल की पढ़ाई के बाद कोरोना महामारी का दौर शुरू हो गया।

 GDP Wala Goppa, Startups of India, Startups of Bihar, Modi Government

ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही ड्रॉप करनी पड़ी। इसके बाद उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न कुछ बिजनेस शुरू किया जाये। इसके बाद उन्होंने  इस पर रिसर्च शुरू किया तो पता चला कि सबसे ज्यादा पानी, फिर चाय और फिर गोलगप्पे की बिक्री होती है। इसके बाद उन्होंने  गोलगप्पे का स्टार्टअप शुरू किया। अपने बिजनेस को उन्होंने ‘जीडीपी गोलगप्पा’ नाम दिया।

अतुल बीते 8 महीने से जीडीपी वाला गोलगप्पा का नाम से अपना स्टार्टअप चला रहे हैं। पूर्णिया के स्टॉल के साथ वे अन्य जगह भी अपने स्टाल लगवाते हैं। अतुल ने बताया कि जीडीपी वाला गोलगप्पा के नाम से स्टार्टअप शुरू करने के पीछे उनका मकसद साफ़ है।

सड़क किनारे छोटे और फुटकर दुकानदारों को अगर सहयोग मिले तो वे भी देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। ग्राहकों के सहयोग से छोटे-और  फुटकर दुकानदार भी बेहद आसानी से जीएसटी भरेंगे।

अतुल का कहना है कि उनके स्टॉल पर 10 रुपये में चार गोलगप्पते मिलते हैं। वहीं अगर कोई कस्टमर अनलिमिटेड गोलगप्पे खाना चाहता है तो उसे  29 रुपये का स्पेशल पैकेज लेना होगा, जिसे कुछ नियम व शर्ताे के साथ खिलाया जाता है। अतुल ने बताया कि अगर कोई अनलिमिटेड ऑफर लेगा तो उसे टाइमर लगाकर समय दिया जाता है, जिसमें वह अनलिमिटेड खा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गोलगप्पे में वह विशेष प्रकार के मसाले इस्तेमाल करते हैं।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: