
यूपी सरकार सख्त : इन 11 राज्यों से आने वालों को देनी होगी कोरोना रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह से सख्त है। सीएम ने साफ निर्देश दिया है कि इसमें किसी तरह की कौताही नहीं होनी चाहिए। 11 राज्यों को चिन्हित किया गया हैं, जहां से आने वालों लोगों को हर हाल में कोरोना नेगेटिव अथवा टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सभी हवाई अड्डे, रेलवे व बस स्टेशनों पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है।
महाराष्ट, केरल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड व अरुणांचल में पॉजिटिविटी की दर 3 फ़ीसदी से अधिक हो गई है। ऐसे में इन प्रदेशों से आने वालों लोगों को खुद के नेगेटिव होने का प्रमाण पत्र देना होगा। इसके लिए RTPCR जांच मांगी जाएगी। जिन लोगों ने टीकाकरण करा लिया है उन्हें उत्तरप्रदेश में आने दिया जाएगा।
ये भी पढ़े :-केंद्रीय गृहमंत्री का निजी सचिव बनकर करोड़ों की ठगी,4 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि यूपी में करीब 80 हजार से अधिक निगरानी कमेटियों को भी अलर्ट कर दिया गया है कि वह बाहर से आ रहे लोगों पर नजर बनाए रखें। अगर किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले तो उससे स्वास्थ्य विभाग को जरूर अवगत कराएं।
सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ हमें कोरोना को लेकर सतर्कता बरतनी होगी तो दूसरी तरफ भविष्य में आने वाली तीसरी लहर से निपटने के लिए भी तैयार रहना होगा।। सीएम योगी ने कहा कि सभी अस्पतालों में PICU और NICU का कार्य जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए। वह बुधवार को टीम ने की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपचार की व्यवस्था को हर स्तर पर मुकम्मल किया जाए। उन्होंने कहा कि 3-T नीति कोरोना महामारी की रोकथाम में अत्यन्त कारगर सिद्ध हुई है उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण कार्य में और तेजी लाई जाए।