
100 करोड़ वैक्सीनेशन पर WHO ने की भारत की तारीफ, कहीं ये बात
- भारत ने कोविड को मात देने के लिए शुरू की गई लड़ाई में आज बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। आज भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। कोरोना वैक्सीनेशन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला भारत दूसरा देश बन गया है।
डॉ. पूनम खेत्रपाल ने दी बधाई
भारत के इस खास मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने देश को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। वही WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने भारत को बधाई देते हुए कहा कि,” भारत को एक और मील का पत्थर साबित करने के लिए बधाई एक अरब वैक्सीन डोज लगाई गई है।”
कम समय में तय की असाधारण उपलब्धि – डॉ. पूनम खेत्रपाल
इतना ही नहीं पूनम ने भारत की सराहना करते हुए आगे कहा कि, “कम समय में असाधारण उपलब्धि मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, अंतर-क्षेत्रीय अभिसरण, संपूर्ण स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कार्यबल के समर्पित प्रयासों के बिना संभव नहीं थी। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति को देश की सराहनीय प्रतिबद्धता के संदर्भ में देखा जाना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए कि ये जीवन रक्षक टीके विश्व स्तर पर उपलब्ध हों।”