
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे किसान नेता राकेश टिकैत
आज भारतीय किसान यूनियन के नेता और किसान आंदोलन के मुख्य चेहरे राकेश टिकैत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले हैं, जानकारी की मानें तो उनकी यह मुलाकात कोलकाता में होगी वहीं इस मामले में सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को तेज करने और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। हालांकि किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह 3:00 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे इस दौरान उनकी बात कृषि, स्वास्थ्य , शिक्षा और स्थानीय किसानों के मुद्दे पर होगी।

राकेश टिकैत ने यूपी में किसानों की हर महीने जिला अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक की चर्चा करते हुए कहा कि यह है सुविधा व नीति पूरे देश में लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार को राज्य के किसानों से नियमित तौर पर बात करनी चाहिए। आपको याद हो कि बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने ममता बनर्जी का प्रचार किया था , दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में सुस्त पड़ने के बाद किसान नेता अपने आंदोलन को और मजबूती देने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं, इस कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम भी जुड़ गया है जहां वह बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही ममता बनर्जी भी समय समय पर किसान आंदोलन के समर्थन में आवाज उठाती रही हैं।
यह भी पढ़े : परीक्षा में बैठने के लिए दिल्ली दंगों के आरोपी इकबाल को मिली अंतरिम जमानत
ट्रैक्टर ही आंदोलन की जान बन गया
बीते कई वक्त से 2022 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की बातें सामने आ रही है जिसको लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि वे स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन लोगों को जागरूक जरूर करेंगे ने यह भी कहा कि 9 जून को बंगाल में किसानों की बैठक है इसी दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे । टिकैत ने कहा कि पहले टोहाना के विधायक को जिताने के लिए ट्रैक्टर पर लोग जाते थे , लेकिन अबकी बार लोग ट्रैक्टर पर उनके खिलाफ आ रहे हैं इसलिए ट्रैक्टर ही इस आंदोलन की जान बन गया है।