India - WorldTrending

सुप्रीम कोर्ट के पांच जज हुए कोरोना पॉजिटिव, सेम सेक्स मैरिज मामले की सुनवाई टली

सेम सेक्स मैरिज मामले पर सुनवाई कर रहे जज जस्टिस एस रवींद्र भट कोरोना संक्रमित

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेज गति से पैर पसारने लगा है। इस संक्रमण की चपेट में सुप्रीम कोर्ट के पांच जज भी आ गए हैं। इनमें सेम सेक्स मैरिज मामले पर सुनवाई कर रहे जज जस्टिस एस रवींद्र भट भी शामिल हैं। बेंच के एक जज के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मामले की सुनवाई टल गई है।

इस मामले की सुनवाई 24 अप्रैल यानी सोमवार को होनी थी, लेकिन शनिवार शाम को जानकारी सामने आई कि इस केस की सुनवाई के लिए दो जज जस्टिस संजय किशन कौल और रवींद्र एस भट मौजूद नहीं रहेंगे, इसलिए सुनवाई टाल दी गई है। हालांकि, अभी अगली सुनवाई के लिए कोई तारीख तय नहीं है।

चार जजों ने खुद को किया क्वारंटाइन

जस्टिस एस रवींद्र भट के अलावा जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजटिव आई है। उधर, जस्टिस एस रवींद्र भट के कोरोना संक्रमित होने के बाद संविधान पीठ के चार जजों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

बता दें कि सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर पांच जजों की संवैधानिक पीठ सुनवाई कर रही है। इसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस एसके कौल, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: