
दिल्ली में भारी बारिश के बाद बेहाल हुई सड़कें, कई हिस्सों में भरा पानी
राजधानी दिल्ली में भारी बारिश अब रुक चुकी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 2 दिनों से राजधानी दिल्ली के अंदर तेज हवाओं और भारी बारिश दर्ज की जा रही थी लेकिन मौसम थोड़ा सामान्य हो चुका है लेकिन अभी भी कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है वहीं एनसीआर के भी कई इलाकों में कल से अभी तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने को मिल रही है इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट को जारी किया है.

दिल्ली के मौसम में बदलाव को लेकर बड़ी बात यह सामने आई है कि बीते 35 सालों में अब दिल्ली के अंदर 1 दिन में इतनी बारिश दर्ज की गई है. जिसका बड़ा कारण ताऊते तूफान और पश्चिमी विक्षोभ रहा जिसके कारण राजधानी दिल्ली के अंदर 24 घंटों में सफदरगंज में 199.3 मिली मीटर और पालम में मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 24 मई 1976 को चौबीस घंटे में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी.
सड़कों का बुरा हाल
राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश के कारण सड़कों का बुरा हाल देखने को मिल रहा है मिला जानकारी की माने तो वह राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है। दिल्ली के प्रगति मैदान की सड़क पूरी तरह से बारिश के पानी में डूब गई. जिन इलाकों में कंस्ट्रक्शन चल रहा है, वहां हालात और खराब है.