Samajwadi नेता पूजा शुक्ला पर FIR, जानिए मामला
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की फायरब्रांड नेता पूजा शुक्ला के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पूजा शुक्ला ने लखनऊ में बीते 5 दिनों से डायल 112 की महिला कर्मचारियों की ओर से हो रहे धरने से जुड़ी तस्वीरों का पोस्टर मुख्यमंत्री आवास के सामने लगाया था। वहीं, इस मामले पर पूजा शुक्ला का कहना है कि सरकार और यूपी पुलिस को जो करना है करे, मेरे हौंसले नहीं टूटेंगे।
पूजा शुक्ला का कहना है कि सीएम आवास के बाहर पोस्टर लगाने का मेरा मकसद सिर्फ इतना था कि वेतन की मांग को लेकर चल रहे डायल 112 की महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच सके। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार एक तरफ नारी वंदन के कार्यक्रम की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ उसी सरकार में महिलाओं को ईको गार्डन में लाकर कैद कर दिया गया।