TrendingUttar Pradesh
सीएम योगी का एमपी दौरा, झाबुआ स्टेडियम में करेंगे चुनावी जनसभा
लखनऊ: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज रीवा जा रहे हैं। वह चित्रकूट हो कर रीवा जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी के मुताबिक प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कुछ मिनटों के लिए मुख्यमंत्री धर्मनगरी में रुकेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे चित्रकूट एयरपोर्ट में सीएम का चार्टड विमान उतरेंगे।
एयरपोर्ट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर सीधे रीवा निकलेंगे। वहीं चित्रकूट में सीएम योगी जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिमरिया स्थित झाबुआ स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा होनी है। यहीं पर वह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे।