
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। जिसके लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही हैं। पीएम मोदी, सीएम योगी, अखिलेश यादव, मायावती और प्रियंका गांधी लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार चुनावी रैलियां करने के साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।
वहीं आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की चार विधानसभा सीटों में अलग-अलग जनसभा को संबोधित करेंगे।
आज 4 विधानसभाओं में अखिलेश करेंगे जनसभा
2.20 बजे घिरोर के चापरी तिराहे पर जनसभा
3 बजे कुरावली के गंगापुर मैदान में जनसभा
3.50 बजे भोगांव के नेशनल कॉलेज में जनसभा
4.45 बजे किशनी आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा
आपको बतदा दें कि, अखिलेश यादव खुद मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अखिलेश यादव को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।