बरसात के मौसम में बाल झड़ने की समस्या का करना पड़ रहा सामना, तो आजमाएं ये उपाय मिलेगा निजात
आजकल बालों का झड़ना एक आम समस्या हो गई है। ऐसे में जब बारिश सिर पर आ जाी है तो ये बालों के झड़ने की संख्या को दो गुनी तेजी से बढ़ा देती है। साथ ही ये प्रदूषण और केमिकल आपके बालों को और भी ज्यादा खराब कर देते हैं। ऐसे में आपके बाल और भी ज्यादा कमजोर हो जाते हैं। अब आपको करना क्या है कि आपको आपने बालों को एक्ट्रा देखभाल करने की जरूरत है।
ये भी पढ़े :- प्रतिदिन जामुन की पत्तियों की चाय पीने से दूर होगी ये दिक्कते, जानिए किन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
जानिए बारिश के मौसम में आखिर क्यों झड़ते है बाल
– खाना खाने में असंतुलन, जंक फूड, खराब लाइफस्टाइल आपके बालों के झड़ने का कारण बन जाती है
– मानसिक तनाव आपके बालों को तेजी से गिरा देती है
– दवाइयों का साइड इफेक्ट
– जिंक, प्रोटीन की कमी
– फंगल इंफेक्शन, या कोई इंफेक्शन
– रेडियो थेरेपी या कीमोथेरेपी
ये भी पढ़े :- कच्चा पपीता के सेवन से दूर होगी ये दिक्कतें, जानें यहां
बालों को हेल्दी बनाने के घरेलू उपाए
– बल धोने से पहले बालों में तेल लगाएं।
– हफ्ते में दो बार आंवले के तेल से सिर की मालिश करें
– कोशिश करें की रोजाना एक आंवला खाने में शामिल जरूर करें।
– बालों में हफ्ते में एक बार मेथी का पेस्ट जरूर लगाएं।
– बालों को झड़ने और सफेद होने की समस्या के निजात पाने के लिए आप प्याज़ का रस सिर में लगाएं।
– बाल बहुत झड़ रहे हैं तो बालों में एलोवेरा जेल लगाएं। ये आपके बालों को शाइनी और सिल्की बना देगा।