
राजस्थान के भरतपुर के एक पुजारी को मिली जान से मारने की धमकी, चिट्टी में लिखा “कन्हैया लाल की तरह काट दिया जाएगा सिर”
भरतपुर : राजस्थान(Rajasthan) के जिला भरतपुर(Bharatpur) के महारानी श्री जया कॉलेज(Maharani Shree Jaya College) में बने मंदिर के पुजारी को जान से मार देने की धमकी देते हुआ पत्र मिला है. यह पत्र पुजारी को मंदिर के गर्भ गृह से प्राप्त हुआ हुआ है. इस पत्र में लिखा है कि, ”पुजारी या तो मंदिर छोड़ दो, नहीं तो 10 दिन के अंदर कन्हैया लाल की तरह आपका सिर काट दिया जाएगा”
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में जगह – जगह कूड़ा फेंकने वाले हो जाए सावधान, ऐसे करते पकड़े जाने पर होगी ये कार्यवाही
शुक्रवार की सुबह जब पुजारी मंदिर में पहुंचे तो उन्हें गर्भ गृह से एक पत्र मिला है. इस घटना के बाद कालेज प्रशासन ने इस बात की सूचना पुलिस प्रशासन को दी है. घटना की जानकारी मिलने पर कॉलेज प्रशासन और मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पहुंची है. पुलिस प्रशासन ने पत्र को कब्जे में लेते हुए. पत्र के द्वारा दी गयी जान से मारने की धमकी की वजह से पुजारी दहशत में है. हालत को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़े :- दर्दनाक : सौतेली मां का सामने आया वहशीपना, गर्म चिमटे से जलाया मासूम का प्राइवेट पार्ट
मथुरा गेट थाना अधिकारी रामनाथ सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ”मंदिर में पुजारियों को लेकर पहले से ही आपस में विवाद चल रहा है. दो पुजारियों में आपस में विवाद के कारण किसी शरारती लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, लेकिन फिर भी पूरे मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है”