
Delhi
18 महीने बाद शुरू हुआ दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल-1
दिल्ली। आज तकरीबन 18 महीने बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 को दुबारा से शुरू किया गया है। जिसकी वजह से यात्री काफी खुश है। अभी तक उन्हें जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब उससे राहत मिली है। रविवार को एयरपोर्ट प्रशासन ने इस टर्मिनल 1 के खुलने की जानकारी दी है। कोरोना की वजह से लगभग 18 महीने पहले इस टर्मिनल 1 को बंद कर दिया गया था। अब यहाँ से विमानों की आवाजाही फिर से शुरू हो गयी है।