Trending
Trending

Education News: पढ़ाई के साथ खेलकूद भी है बहुत जरूरी:डॉक्टर अपर्णा मिश्रा

भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन

फतेहपुर। शिक्षा के साथ छात्राओं के मनोविकास और खेल भावना को विकसित करने के लिए डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

गुरुवार से शुरू हुई दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा का उद्घाटन प्राचार्य डॉक्टर अपर्णा मिश्रा किया। अपने सम्बोधन में प्राचार्य ने छात्राओं को खेल के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, खेल का हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास में अत्यधिक महत्व है। छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए।

वार्षिक क्रीड़ा के उद्घाटन के बाद सभी प्रतिभागियों ने क्रीड़ा शपथ लेकर मशाल दौड़ में भाग लिया। यहां पर छात्राओं की रस्साकसी, रस्सी कूद, 100×4 मीटर शटल रन, लम्बी कूद, गोला फेंक, ऊँची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक आदि का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

Education News, Bhimrao Ambedkar Government Girls College, Annual Sports Meet

लम्बी कूद प्रतियोगिता में रोशनी विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान, ऊँची कूद प्रतियोगिता में प्रिया देवी बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्सी कूद प्रतियोगिता में मुब्बसिरा ने पहला स्थान एवं गोला फेंक प्रतियोगिता में मारिया नजीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्षिता कैथल बीए प्रथम वर्ष शतरंज में चैंपियन घोषित की गयीं। चक्का फेंक प्रतियोगिता में मोनिका भारती, बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं क्रीड़ा प्रभारी शरद चंद्र राय, क्रीड़ा समिति के निर्देशन में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे। शुक्रवार को 100 मीटर दौड़, कैरम की अवशेष प्रतियोगिताएं, रिले रेस सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। तो वहीं क्रीड़ा समारोह का समापन तथा पुरस्कार वितरण भी होगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: