DelhiIndia - WorldTrending
Delhi-NCR में भूकंप के झटके, फरीदाबाद में था सेंटर
रिक्टर स्केल पर मापी गई तीव्रता 3.1, दो सप्ताह में तीसरी बार हिली धरती
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम 4 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 रिक्टर बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था। दो सप्ताह में तीसरी बार दिल्ली में झटके महसूस किए गए हैं।
इससे पहले तीन अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे। जबकि, दो अक्टूबर को भी दिल्ली-हरियाणा में झटके लगे थे। बता दें कि तीन अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दोपहर 2.25 और 2.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही, जिसका केंद्र नेपाल के बझांग जिले में था।