Uttar Pradesh

मुफ़्त स्वास्थ सुविधा शिविर में हुआ 4500 मरीजों का उपचार, उपलब्ध कराई गईं औषधि

लखनऊ: लोकसभा सलेमपुर के भाटपार रानी छेत्र में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय मुफ़्त स्वास्थ सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 4500 मरीज़ों का मुफ़्त उपचार हुआ। राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल द्वारा देवरिया जिले के भाटपार रानी छेत्र में सेंट जोसेफ स्कूल में लगाये गये दो दिवसीय मुफ़्त स्वास्थ शिविर में मरीजों को औषधि का लाभ भी प्राप्त हुआ। प्रातः 7 बजे से ही मरीज़ों की लंबी क़तारें पंजीकरण काउंटर पे लगी हुई थीं। छेत्र के हर वर्ग-वर्ण के लोग इस शिविर में सुविधा प्राप्त करते हुए नज़र आये। राजेश सिंह दयाल ने बताया की इस कैम्प में 2500 से अधिक लोगों का ब्लड टेस्ट एवं रिपोर्ट उसी समय उपलब्ध कराई गई। छेत्र में डेंगू एवं टाइफाइड के फैलाव के बीच इस कैम्प ने लोगों को काफ़ी राहत दी।

मुफ़्त स्वास्थ सुविधा शिविर में हुआ 4500 मरीजों का उपचार, उपलब्ध कराई गईं औषधि
मुफ़्त स्वास्थ सुविधा शिविर में हुआ 4500 मरीजों का उपचार, उपलब्ध कराई गईं औषधि

उन्होंने बताया कि बहुत से मरीज़ों को एम्बुलेंस सुविधा मुहैया कराई गई जिनमें से बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर थी, स्थिति को देखते हुए कुछ ही मिनटों में डॉ. देबब्रत मिश्रा सीनियर फिजिशियन ने उपचार करते हुए मरीज़ को दवा मुहैया कराई। दिन ख़त्म होते होते सभी 4500 मरीज़ों की जांच, उपचार एवं औषधि उपलब्ध करा दी गई। राजेश सिंह दयाल ने जानकारी दी की 16 अक्टूबर को शहीद कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह की स्मृति में बरडीहा दलपत, ज़िला देवरिया में मुफ़्त स्वास्थ कैम्प लगाया जाएगा एवं उसके पश्चात चार एवं पांच नवंबर को बाँसडीह बलिया में इस शिविर का आयोजन होगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: