world

तुर्की और सीरिया में भूकंप ने ली 4,000 से ज्यादा की जान, भारत ने भेजी राहत सामग्री …

भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्की को भारतीय वायु सेना के विमान से भेजी।

नई दिल्ली: बीते दिन तुर्की और सीरिया में आए घातक भूकंपों के कारण अब तक 4,000 से अधिक लोगों की जान चली गयी है।

इधर, भारत ने भूकंप की मार झेल रहे तुर्की को भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप भेज दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद ही भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्की को भारतीय वायु सेना के विमान से भेजी।

इससे पहले भारत सरकार ने भूकंप प्रभावित तुर्की को तुरन्त राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानि एनडीआरएफ की तलाशी और बचाव टीम, चिकित्सा टीम और राहत सामग्री भेजने का फैसला किया था। गौरतलब है कि, बीते दिन तुर्की में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे। जिसके बाद पीएम मोदी ने प्रभावित देश को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: