
Unlock 2 : पहले दिन 4.5 लाख लोगों ने की दिल्ली मेट्रो की सवारी
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही दिल्ली अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू कर रही है आपको बता दें कि अनलॉक के पहले ही दिन यानी 7 जून को दुकानदारों में भारी कन्फ्यूजन की स्थिति बनी रही वहीं दिल्ली के बाजारों और मॉल में सन्नाटा पसरा रहा, कन्फ्यूजन के चलते ODD Even फार्मूले में कुछ ही दुकानें खुली और कई जगहों पर कन्फ्यूजन की स्थिति देखने को मिली।

पहले दिन करीब 4.5 लाख यात्राएं ( 4.5 lakh people ride Metro )
7 जून को अनलॉक की प्रक्रिया के साथ दिल्ली सरकार द्वारा मेट्रो की सेवा को भी शुरू किया गया मेट्रो की सेवा करीब 1 महीने से राजधानी में बंद चल रही थी जिसके बाद मेट्रो की सेवा शुरू होते ही करीब 4.5 लाख़ यात्रियों4.5 ( lakh people ride Metro ) ने यात्रा की हालांकि, इनमें से कई लोगों ने एक से अधिक कॉरिडोर की यात्रा की. उदाहरण के लिए, यदि कोई यात्री हुडा सिटी सेंटर से मयूर विहार तक पहुंचने में तीन अलग-अलग कॉरिडोर का उपयोग करता है, तो उसे तीन बार गिना जाएगा.
यह भी पढ़े : अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नियमों का पालन जरूरी- सीएम केजरीवाल
28 लाख यात्री करते थे सवारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से पहले राजधानी दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन करीब 28 लाख यात्री सवारी करते थे फिलहाल दिल्ली मेट्रो का संचालन 50% की क्षमता से चलना शुरु हुआ है किसी को भी भीड़ जमा करना और खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं है हालाकी कि कल खबरें सामने आई थी कि मेट्रो शुरू होने के बाद कुछ स्टेशनों को बंद करना पड़ गया था।