SportsTrending

Durand Cup 2022 : फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री का हुआ अपमान, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दिया धक्का

स्पोर्ट्स डेस्क :  भारत फ़ुटबाल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री(Sunil Chhetri) के अपमान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद खेल प्रेमियों समेत आम लोगों ने भी इस वीडियो को गुस्सा दिखाया है।दरअसल, वायरल वीडियो में पश्चिम बंगाल(West Bengal) के राज्यपाल ला गणेशन(La Ganesan) प्राइस सेरिमनी के दौरान सुनील छेत्री को धक्का नजर आ रहे है। जब सुनील खिताब जीतने के बाद ट्रॉफी लेने मंच पर पहुंचे तो राज्यपाल ला गणेशन ने उन्हें धक्का दे दिया। इस पर पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा- अपमानजनक..।

बेंगलुरू एफसी ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर अपना पहला डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब जीता। हालांकि, मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में दो ऐसे वाकये हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यूजर्स सवाल उठाने लगे।

पहला वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसमें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में फोटो खिंचाए जाने के समय सुनील छेत्री को ‘साइड’ करते नजर आ रहे हैं। इस वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स कह रहे हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: