TrendingUttar Pradesh

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनशील है डबल इंजन की सरकार: मुख्यमंत्री योगी

 

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनशील है डबल इंजन की सरकार: मुख्यमंत्री योगी
स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनशील है डबल इंजन की सरकार: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार आमजन, गरीबों व कमजोर तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति संवेदनशील है। इस संवेदनशीलता का ही परिणाम है कि आज प्रदेश का हर जिला एक मेडिकल कॉलेज से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों के साथ ही निजी क्षेत्र की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है।

50 करोड़ को आयुष्मान भारत योजना का लाभ हो रहा प्राप्त

सीएम योगी ने यह बातें मंगलवार को गोरखपुर में छात्रसंघ चौराहे के पास नवनिर्मित न्यू आनंद लोक हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में कहीं। हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का क्षेत्र काफी विस्तृत क्षेत्र है। केवल सरकार के भरोसे रहकर इस क्षेत्र में सफलता नहीं हासिल की जा सकती है। सरकार के साथ निजी क्षेत्र की सहभागिता भी जरूरी हैम उन्होंने कहा कि 9 वर्ष पूर्व समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए किसी प्राइवेट या कारपोरेट हॉस्पिटल में उपचार कराना कठिन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना से गरीब से गरीब व्यक्ति भी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों के साथ ही निजी व कारपोरेट हॉस्पिटलों में इलाज करा सकता है। उन्होंने बताया कि देश में 50 करोड़ जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 वर्ष पूर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति थी, इसे सभी जानते हैं। गोरखपुर का एकमात्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी बीमार हो चला था। आज सरकार की संवेदनशीलता से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवा शुरू हो चुकी है तो गोरखपुर में एम्स भी बन गया है। निजी क्षेत्र में भी अनेक हॉस्पिटल आए हैं जिन्होंने बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास किया है।

हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज

सीएम योगी ने कहा कि सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में ही देखें तो देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती में मेडिकल कॉलेज बन चुका है। कुशीनगर में इसका निर्माण चल रहा है। महाराजगंज में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 1947 से लेकर 2017 तक प्रदेश में मात्र 12 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज थे। 2017 से 2022-23 के बीच 59 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण या तो पूरा हो चुका है या निर्माण चल रहा है। शेष बचे 16 जिलों में से 4 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई जा रही है। छह अन्य जिलों के लिए कार्ययोजना काफी आगे बढ़ चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता आमजन व गरीबों के प्रति है। किसी भी सभ्य समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा का बेहतरीन माहौल होना जरूरी है। उन्होंने न्यू आनंदलोक हॉस्पिटल के आयुष्मान भारत योजना में इंपैनल्ड होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इसका लाभ हर जरूरतमंद को मिलेगा। उन्होंने हॉस्पिटल खोलने के लिए संचालक डॉ आनंद अग्रवाल व डॉ अल्पना अग्रवाल को बधाई दी। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव विधायक विपिन सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह समेत कई चिकित्सक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: