
फर्रुखाबाद जेल में कैदियों का उपद्रव, 30 सिपाही घायल
जेल अधीक्षक ने उन पर फायरिंग की है जिसके चलते हैं जेल में बंद 3 कैदी घायल
फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की जिला जेल में साथी की मौत पर कैदियों ने जमकर उपद्रव काटा। कैदियों ने तोड़फोड़ कर पूरी जेल पर कब्जा कर लिया है इस दौरान कैदियों ने आगजनी और गोलीबारी भी की। जेल में धुआं उठता देख अलार्म बाजार गया।कैदियों पर काबू पाने के लिए जब पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई तब कैदियों ने उन पर पत्थर मारने शुरू कर दिए।
बता दें कि जिला जेल में बंद कैदियों ने मेन गेट से लेकर पूरे जेल में कब्जा कर लिया था। कैदियों ने डिप्टी जेलर शैलेश सोनकर से मारपीट की है जिसके बाद अखिलेश कुमार का सरकारी मोबाइल मौके पर छोड़ गया। वही कैदियों का कहना है कि जेल अधीक्षक ने उन पर फायरिंग की है जिसके चलते हैं जेल में बंद 3 कैदी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक जेल में हुई हिंसा के दौरान 30 सिपाही घायल हुए। के चलते कैदी लगातार पथराव कर रहे हैं जिससे यह सिपाही चोटिल हुए वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि जेल की स्थिति पर काबू कर लिया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला…
बताया जा रहा है कि फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र निवासी संदीप हत्या के मामले में जिला जेल में बंद था। डेंगू हो जाने के चलते उसे सफाई रेफर किया गया जहां शनिवार इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जब सुबह कैदियों की इसके बारे में जानकारी हुई तब कैदियों ने संगठित रूप से उपद्रव शुरू कर दिया।
हिंसा की होगी जांच -अशोक मीणा
फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि जेल में हिंसा के दौरान 30 सिपाही घायल हुए। अशोक मीणा ने बताया एक नंबर 9 से कैदियों ने उपद्रव शुरू किया सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 9 में बवाल हुआ है। जेल में बंद कैदियों ने मेन गेट से लेकर अलग-अलग हिस्सों में आगजनी की है जिसके बाद कैदियों ने डिप्टी जिला शैलेश पंकज को पीटा।
जेल अधीक्षक के ऊपर कैदियों को गोली मारने का भी आरोप लगा है उनके द्वारा की गई फायरिंग में तीन कैदी घायल हुए हैं। यह जांच का विषय है सभी कैदी बैरक में सभी को खाना बांटा जा रहा है जिला जेल में हुई हिंसा पर काबू पा लिया गया है।