
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा में तैनात अनुदेशकों और रसोइयों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने अनुदेशकों और रसोइयों के सम्मेलन में उनके मानदेय बढ़ोतरी के साथ कई अन्य सुविधाओं का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुदेशकों को ₹2000 प्रतिमा वेतन वृद्धि का ऐलान के साथ साथ रसोइयों को ₹500 प्रति माह की वृद्धि का ऐलान और साथ में दो साड़ी तथा 500000 का स्वास्थ्य बीमा की भी घोषणा की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विभाग मुख्यमंत्री आरोग्य योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत इन लाभार्थियों को लाभ दिलाएं।
बता दें कि सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगस्त 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं आई होती तो बहुत सारे स्कूल बंद हो गए होते हैं। अगर प्रदेश के स्कूल बंद हो गए होते तो आप में कई सारे लोगों की सेवा समाप्त हो गई होती इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि रसोईया जितने भी हैं उन्हें बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से साल में दो साड़ी अप्रैल और हेयर कैप का पैसा रसोइयों के खाते में परिषद प्रदान करेगा साथ ही हर रसोईया 500000 के स्वास्थ्य बीमा तथा ₹500 वेतन वृद्धि की जाएगी