
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जारी बयान बाजी के क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट में कहा कि वे जिन्ना के उपासक हैं, हम सरदार पटेल के पुजारी हैं। उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मा भारती पर जान निछावर करते हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश पर निशाना साधा और जिन्ना को लेकर बयान दिया। खुदा ने किसी और से विधानसभा चुनाव में जिन्ना की एंट्री हुई थी वहीं चीन और पाकिस्तान को लेकर भी अखिलेश यादव बयान दे चुके विशेष सीएम योगी मुख्यमंत्री यादव पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मां भारती के वीर सपूत लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें याद किया। लाला राजपत को याद करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक राष्ट्रवादी लेखक एवं चिंतक महान शिक्षाविद स्वराज के प्रबल समर्थक पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन विनम्र श्रद्धांजलि।