Trending

धामी कैबिनेट की बैठक आज, जोशीमठ प्रभावितों के लिए आएगी नीति

बैठक में विधानसभा के बजट सत्र के स्थान और अतीत पर भी निर्णय हो सकता है साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को उनके

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। धामी कैबिनेट बैठक में जोशीमठ हंसाओ के प्रभावितों के लिए पुनर्वास एवं विस्थापन नीति के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी । साथ ही राज्य में भूमि की नई सर्किल दरों के प्रस्ताव समेत विभिन्न विभागों के मुद्दे व विभागीय सेवा नियमावली के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।बैठक में विधानसभा के बजट सत्र के स्थान और अतीत पर भी निर्णय हो सकता है साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण का प्रस्ताव भी जारी हो सकता है।

आपको बता दें कि सरकार की पिछली कैबिनेट बैठक में 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण का प्रस्ताव रखा गया था। उप समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी है कैबिनेट के समक्ष उप समिति की सिफारिशें रखी जाएंगी इसके आधार पर कैबिनेट फैसला देगी।

गोरखपुर: दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, आयुष विश्वविद्यालय में ओपीडी सेवा का करेंगे शुभारंभ

कैबिनेट में परिवहन विभाग के सरकारी वाहनों की खरीद के प्रस्ताव और नए पैटर्न में इसका प्रस्ताव भी आ सकता है। यात्रा सीजन शुरू होने से पहले सरकार नीति लाना चाहती है ताकि उसके बारे में सभी हिट धारकों को समय पर जानकारी हो सके। 17 के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार बैठक में अवस्थापना विकास एवं निवेश बोर्ड विधायक विकास निधि में बढ़ोतरी समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों से जुड़ी सेवा नियमावली व उनमें संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: