तीन जनपदों के दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रदास मौर्य, कई सम्मेलनों में करेंगे शिरकत
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी लगातार सम्मेलनों के जरिए अपनी पैठ मज़बूत करने में जुटी हुई है। इन सम्मेलनों में बड़े नेताओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तीन जनपदों के दौरे पर रहेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मथुरा, सम्भल और मुरादाबाद के दौरे पर रहेंगे।
सबसे पहले वे मथुरा के गुरु कार्णि उदासीन आश्रम गोकुल महावन पहुंचेंगे। इसके बाद वे संभल जायेंगे जहां पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। संभल में डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों संग भी बैठक करेंगे। जिले की निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही पंचायती राज विभाग के गैस प्लांट का करेंगे निरीक्षण और लोकार्पण भी करेंगे। शूटिंग रेंज का उद्घाटन भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। वहीं, कल यानी 18 अगस्त को ब्लॉक प्रमुखों, बीडीओ के सम्मेलन में वे शामिल होंगे और पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।