PoliticsTrending

दिल्ली : अटल समाधि पहुंचे राहुल गांधी तो BJP ने साधा निशाना, कहा- पहले इन्‍हें तो पार्टी से निकालो

दिल्‍ली : कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से ब्रेक लेकर राहुल गांधी ने सोमवार सुबह दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर उन्‍हें नमन किया। इसको लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि अगर कांग्रेस वाकई अटलजी का सम्मान करती है तो उन्हें अंग्रेजों का मुखबिर कहने वाले गौरव पांधी को कांग्रेस से निकालें। साथ ही उनके बयान के लिए माफी भी मांगें।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने विवाद के बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। उन्‍होंने रविवार को अटल की जयंती के मौके पर कहा था कि सन् 1942 में आरएसएस के अन्य सदस्यों की तरह अटल बिहारी वाजपेयी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का बहिष्कार किया। उन्होंने आंदोलन में शामिल होने वाले वालों के विरुद्ध ब्रिटिश मुखबिर के तौर पर काम किया।

गांधी को खड़गे ने बनाया AICC का कोऑर्डिनेटर

दरअसल, कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चार नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। इनमें राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन, गुरदीप सिंह सप्‍पल, प्रणव झा और गौरव पांधी शामिल हैं। 39 वर्षीय गौरव चारों नेताओं में सबसे युवा हैं। कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद खड़गे की ओर से की गई पहली नियुक्ति इन चारों कोऑर्डिनेटर्स की ही थी। खास बात यह है कि ये सभी नेता पार्टी अध्यक्ष के कार्यालय के तहत काम करेंगे। लिहाजा, गौरव पांधी के बहाने बीजेपी ने पूरी कांग्रेस पर निशाना साधा है।

महात्‍मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू को किया प्रणाम

सोमवार सुबह राहुल गांधी सबसे पहले राजघाट गए थे। वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद वे जवाहरलाल नेहरू की समाधि पर गए। इसके बाद उन्‍होंने दादी इंदिरा और पिता राजीव गांधी को भी प्रणाम किया। बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी और इसके बाद यात्रा में उन्‍होंने नौ दिन का ब्रेक लिया है। इस दौरान यात्रा में शामिल लोग आराम करेंगे और अपने परिवारों से मिल सकेंगे। राहुल गांधी की यात्रा तीन जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: