दिल्ली यूनिवर्सिटी जुलाई के आखिरी सप्ताह में कर सकती है एडमिशन की घोषणा
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों को बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी जुलाई के आखरी या अगस्त के पहले हफ्ते में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर सकती है। इस खबर को लेकर अभी तक दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया है। जबकि डीयू के एडमिशन चेयर पर्सन राजीव गुप्ता ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन कमेटी एक बैठक करेगी। जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि फाइनल ईयर और अंडरग्रैजुएट कोर्स के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कब से कराना शुरू किया जाए।
•15 जुलाई से पहले शुरू होना था डीयू का रजिस्ट्रेशन
अपने दिए हुए एक स्टेटमेंट में डीयू ने कहा था कि 15 जुलाई से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर देंगे लेकिन उसे शुरू नहीं किया जा सका और जुलाई के आखिर तक टाल दिया गया।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार डीयू के एडमिशन चेयर पर्सन राजीव गुप्ता ने बताया कि डीयू जुलाई के आखिरी सप्ताह तक रजिस्ट्रेशन कराना चाहता था लेकिन यह संभव नहीं हो पाया लेकिन जब तक एनडीए और नेट की डेट नहीं आती तब तक हम इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं कर सकते थे अब इसकी डेट आ गई है इसलिए उम्मीद है कि हम जल्द ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम की डेट की घोषणा भी करें।
•डीयू एडमिशन कमेटी की बैठक में होगा आखिरी फैसला
राजीव गुप्ता ने आगे बताया कि इसी सप्ताह डीयू एडमिशन कमेटी की बैठक होगी जिसमें एडमिशन के लिए आखिरी फैसला लिया जाएगा और वही रजिस्ट्रेशन की शुरूआत पर अपनी आखिरी मुहर लगाएंगे लेकिन इस बैठक को स्थगित भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: स्टार्टअप वाले इधर ध्यान दें, आ रहा निवेश करने का बड़ा मौका