एक्शन के मूड में दिल्ली पुलिस, 17 बदमाशों का हुआ एनकाउंटर
राजधानी दिल्ली में इस वक्त पुलिस एक्शन के मूड में दिख रही है। बीते सप्ताह राजधानी दिल्ली में पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए। मिली सूचना के मुताबिक, पुलिस ने पिछले महीने से हर हफ्ते एनकाउंटर किए जिसमें 17 बदमाशों के पैर पर गोली मारी गई है।
दिल्ली पुलिस इस वक्त चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वालों की दुश्मन बनी हुई है और बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है यह दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, 21 जून 2021 को जाफर कलां क्षेत्र में नंदू गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी। उसके बाद 7 जुलाई 2021 को प्रहलादपुर क्षेत्र में दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए।
8 जुलाई 2021 को रोहिणी क्षेत्र में एक बदमाश को गोली लगी जिसका नाम सतीश बताया जा रहा है बेगमपुर और रोहिणी क्षेत्र में लुटेरों को पुलिस ने पैर में गोली मारी। साथ ही साथ पांच अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने पैर में गोली मारी।
पुलिस के इसी कार्रवाई में 9 जुलाई को एक इस स्नैचर को भी पुलिस ने गोली मारी। 10 जुलाई को द्वारका रोहिणी इलाके में भी पुलिस ने 4 बदमाशों पर गोली चलाई 11 जुलाई को पांच बदमाशों पर पुलिस ने गोली चलाई शास्त्री पार्क क्षेत्र के बाड़ा हिंदू राव इलाके में भी पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग करने वाले पांच बदमाशों पर पुलिस ने गोली चलाई।
स्पेशल सेल डीसीपी ने एनकाउंटर पर जवाब देते हुए कहा कि, बदमाशों के बारे में खबर मिलने के बाद ही हमने पूरा एक्शन का मूड बनाया और उन्हें दबोचा बदमाशों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में दो राहगीरों की भी मौत हुई है। पुलिस ने इस मामले के तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।