दिल्ली : लोगों को ठंड से नहीं मिल रही राहत, मौसम विभाग ने जारी की ये जानकारी
दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत भारत के उत्तरी और पूर्वी भाग में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है।वहीं देर रात से शुरू हुआ घना कोहरा अब तक बना हुआ है। हालांकि सिटी के अंदर विजिबिलिटी ठीक-ठाक है, लेकिन देहात और बाहरी इलाकों में अभी भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है । मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सूर्य की गर्माहट लोगों को राहत देगी, लेकिन शाम 5 बजे से फिर ठंड का अहसास होना शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़े :- Joshimath Landslide : जोशीमठ को लेकर आज PMO की हाई लेवल मीटिंग, केंद्र सरकार के ये अधिकारी करेंगे समीक्षा
लोगों को घर से निकलने की हिम्मत नहीं हो रही है। कई राज्यों में बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। देश के कई राज्यों में ठंड की वजह से लोगों की मौत की खबरे भी सामने आ रही हैं। कानपुर में ठंड की वजह से हार्ट अटैक पड़ने से 18 लोगों की मौत हो गई।
बात करें राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे की स्थिति बनी हुई है।