Delhi

प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक साथ दिल्ली – हरियाणा सरकार, पत्र लिख रखी ये उठाई ये मांग ….

दिल्ली : राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण(pollution control) के लिए दिल्ली सरकार(Delhi Government) ने हरियाणा सरकार(Haryana Government) को पत्र लिखा है। पत्र में सरकार ने एक अक्तूबर से दिल्ली में केवल बीएस -6 अनुपालन वाली बसों को प्रवेश देने की बात कही है।

जाहिर है, दिल्ली में हर साल सर्दी में वायु गुणवत्ता बिगड़ जाती है। इसकी प्रमुख वजह पराली जलाने के साथ-साथ एनसीआर से आने वाले डीजल वाहनों को भी माना जाता है। वहीं इसको लेकर दिल्ली परिवहन(Delhi Transport) के विशेष आयुक्त ओपी मिश्रा ने हरियाणा परिवहन विभाग(Haryana Transport Department) के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क(Navdeep Singh Virk) को 15 जून के पत्र में लिखा है।

ये भी पढ़े :- सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी एनडीएमसी की बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा ?

पत्र के माध्यम से दिल्ली में प्रदूषण ने सर्वोच्च न्यायालय और दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने 14 अक्तूबर 2018 को अपने आदेश में कहा था कि एक अप्रैल 2020 से पूरे देश में बीएस-6 अनुपालक वाहनों को बेचने या रजिस्ट्रेशन करने की इजाजत दी थी।

ये भी पढ़े :- केदारनाथ यात्रा में नहीं रुक रहा बेजुबानों पर अत्याचार का सिलसिला, अब तक 46 दिनों 175 घोड़ा – खच्चर की हुई मौत

जबकि राष्ट्रीय हरित अधिकरण(National Green Tribunal) पहले ही निर्देश दे चुका है कि दिल्ली-एनसीआर में 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा। अधिकारी ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी क, दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से सीएनजी में कर दिया गया है। जबकि अन्य राज्यों से चलने वाली बसों में डीजल का उपयोग जारी है। ऐसे में उन्होंने हरियाणा के सहयोग की मांग करते हुए एक अक्तूबर से दिल्ली में सिर्फ बीएस-6 बसों को ही अनुमति देने की बात लिखी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: