
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाने जा रही आम आदमी पार्टी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह लगातार फ्री बिजली और किसानों का मुद्दा उठा रहे हैं। संजय सिंह ने यूपी की जनता को दूसरे दलों के द्वारा फ्री बिजली दिए जाने के वादे को खोखला बताया है।
आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री, बकाया माफ किसानों को फ्री बिजली और 24 घंटे बिजली सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। संजय सिंह ने उदाहरण देते हुए बताया कि हमारी पार्टी ने दिल्ली में लोगों को फ्री बिजली उपलब्ध कराई है, जिनके आज भी जीरो बिल आ रहे हैं। केजरीवाल की फ्री बिजली गारंटी से घबराकर दूसरे राजनीतिक दल फ्री बिजली देने का वादा करके जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
आप सिर्फ वादा नहीं करती: संजय सिंह
सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले दो से तीन महीने पहले ही बिजली अभियान चलाकर गारंटी कार्ड जनता से भरवा चुकी है, जिसमें लाखों लोगों ने बिजली गारंटी कार्ड भरे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली गारंटी कार्ड विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं के द्वारा अभी भी भरे जा रहे हैं। बिजली गारंटी कार्ड भरवाने के लिए बड़ी-बड़ी जनसभाएं की जा चुकी हैं, पैदल यात्रा निकाली जा चुकी है। आम आदमी पार्टी का वादा सिर्फ वादा नहीं है, केजरीवाल गारंटी है। सरकार बनने के बाद हर कीमत पर जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, बकाया बिजली का बिल माफ किया जाएगा।