
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, जून से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया
मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का सकारात्मक निष्कर्ष देखने को मिल रहा है प्रदेश के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है ऐसे में उन लोगों की नजर अब लॉकडाउन खत्म होने पर टिकी हुई है क्योंकि लॉकडाउन के कारण कई लोगों के धंधे चौपट हो गए हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि हम अनंत काल तक बंद नहीं रह सकते हैं इसलिए अब हमें 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू ( unlock process will start ) करनी है।

धीरे-धीरे हटाया जाएगा लॉकडाउन
मिली जानकारी की माने तो मध्यप्रदेश में लॉकडाउन को धीरे-धीरे करके अनलॉक किया जाएगा ताकि किसी को कोई समस्या ना हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका इशारा कुछ वक्त पहले ही कर दिया था जब उन्होंने संक्रमण की दर को घटता हुआ और सप्ताहिक पॉजिटिविटी दर की प्रतिशत कम होने की बात बताई थी ऐसे में आज उन्होंने अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला ले लिया है।
क्या बोले मुख्यमंत्री ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रामकता दर घटकर पांच फीसदी हो गई है और साथ ही राज्य में रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है और अब 90 फीसदी हो गई है. मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 4384 नए मामले सामने आए जबकि 79 मरीजों ने अपना दम तोड़ा.