
India - World
इंडोनेशिया : बाइडन से मिले पीएम मोदी,G -20 समिट आज से शुरू …
आज दुनिया की नजरें हमारी बैठक पर हैं। मेरी नजर में जी-20 को जरूर सफल होना चाहिए।
नई दिल्ली: इंडोनेशिया में आज से शुरू होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने शिरकत की। बीते दिन बाली पहुंचे पीएम मोदी आज शिखर सम्मेलन के तहत होने वाली बैठकों में प्रतिभाग करेंगे।
दरअसल, इस सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। इस दौरान खाद्य, सुरक्षा, ऊर्जा, यूक्रेन संकट जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा, हमने विश्व व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय कानूनों को देखा है। आज दुनिया की नजरें हमारी बैठक पर हैं। मेरी नजर में जी-20 को जरूर सफल होना चाहिए।
MP: जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में आज शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
बताते चलें कि, बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर और जी-20 शेरपा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बाली में मौजूद हैं।