
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीत के रंग में सराबोर हैं। इसी के चलते उन्होंने इस चुनाव में जीते सभी विधायकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों को ट्वीट के जरिए बधाई संदेश दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित सभी विधानसभा सदस्यों को हार्दिक बधाई विश्वास है कि आप सभी का आचरण सदन की गरिमा को अभी वर्धित करेगा और आप सभी जन अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए अंत्योदय के संकल्प को पूरित करने में सहयोगी सिद्ध होंगे। आपके उज्जवल कार्यकाल हेतु मंगलकामनाएं…।
उ.प्र. विधान सभा चुनाव में नव निर्वाचित सभी विधान सभा सदस्यों को हार्दिक बधाई।
विश्वास है कि आप सभी का आचरण सदन की गरिमा को अभिवर्धित करेगा और आप सभी जन अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए अंत्योदय के संकल्प को पूरित करने में सहयोगी सिद्ध होंगे।
आपके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु मंगलकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 11, 2022
गौरतलब है कि 10 मार्च को आए परिणाम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता जनार्दन का अभिनंदन किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवारवाद जातिवाद और वंशवाद को तिलांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कल्याणकारी नीतियों पर भरोसा जताया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हम लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब के प्रयास को आगे बढ़ाएंगे।वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कोरोनावायरस टाचार से लड़ रहे थे तो कुछ लोग भाजपा के खिलाफ साजिश रचने का कार्य कर रहे थे आज प्रदेश की जनता ने जनादेश से सभी को सबक सिखा दिया है और सब की बोलती बंद कर दी है।