
लखनऊ: उत्तर विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा के बाद सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के गठबंधन ने दो और उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें रामपुर मनिहारन और बिजनौर के उम्मीदवार घोषित किए हैं। बता दें कि सपा-आरएलडी गठबंधन अबतक 42 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुका है।
सपा-RLD गठबंधन ने गुरुवार को रामपुर मनिहारन से विवेक कांत (RLD प्रत्याशी) और बिजनौर से नीरज चौधरी (RLD प्रत्याशी) का नाम घोषित किया है। इस तरह सपा-आरएलडी गठबंधन ने अब तक 42 प्रत्याशियों का ऐलान किया, जिनमें 32 आरएलडी और 10 समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं।
मंगलवार को जारी की थी चौथी लिस्ट
इससे पहले सपा-RLD गठबंधन ने बीते मंगलवार को सिवालखास से गुलाम मोहम्मद (RLD प्रत्याशी) और मेरठ कैंट से पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह की बेटी मनीषा अहलावत (RLD प्रत्याशी) का नाम घोषित किया था।