
मध्य प्रदेश के इस गांव में एक साथ दो तेंदुए के मिले शव, करंट से मौत की आशंका
बताया जाता है कि देश के अंदर सबसे ज्यादा तेंदुए मध्य प्रदेश में पाए जाते हैं, हालांकि बीते कुछ समय से मध्यप्रदेश में काफी तेंदुओं की मौत सामने आ रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के एक गांव में भी दो तेंदुए के शव पाए गए ( Dead bodies of two leopards ) , जिसके बाद अधिकारियों ने इस मामले में करंट लगने की आशंका जताई है।

अधिकारियों का संदेह है कि इनकी मौत विद्युत करंट से शिकार किए जाने से हुई होगी वहीं दूसरी तरफ मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र सनोदिया ने सोमवार को बताया कि ग्रामीणों ने रविवार यानी 13 जून को हरा हर्राभाट खुरमुंडी गांव में एक नर और एक मादा तेंदुए के शवों को देखा था। इसके बाद ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को इस बात की सूचना दी।
यह भी पढ़े : दुकानदार ने मोबाइल बदलने से किया इनकार, 19 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर ने की हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जानकारी सामने आई है कि बालघाट के सी सी एस एन के तनोडिया ने कहा कि रविवार को 2 मृत तेंदुआ के शव होने की सूचना मिली थी। इस मामले में दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्म रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।’ उन्होंने आगे कहा कि परसवाड़ा क्षेत्र कान्हा नेशनल पार्क से भी लगा हुआ है। वहीं, क्षेत्र में सघन वन भी है।