
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा भेज दिया था। उनके गृह मंत्री शाह को भेजे गए पत्र में हुए खुलासों से प्रदेश सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।
इस संबंध में गुरुवार को मंत्री दिनेश खटीक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। इसके अलावा कैबिनेट जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे हैं और उनकी मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंत्री दिनेश खटीक की मुलाकात हो रही है।
जेपी नड्डा ने दी दिनेश खटीक को नसीहत
इससे पूर्व दिनेश खटीक बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे, जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। नड्डा ने मंत्री खटीक की समस्याओं के हल का भरोसा दिया और साथ ही सरकार के मसले को सरकार और पार्टी फोरम में ही उठाने की नसीहत दी।
फिलहाल, सरकार और सगंठन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री दिनेश खटीक और मंत्री जितिन प्रसाद की नाराजगी देखते हुए डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। इसी क्रम में आज मंत्री दिनेश खटीक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंचे हैं।