अगले 24 घंटे में गुजरात तट से टकराएगा तूफान ‘बिपरजॉय’, शाह ने की तीन बड़ी घोषणाएं
गुजरात सरकार ने समुद्र तट से अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को हटाया
पोरबंदर/द्वारका/कच्छ: अरब सागर में उठा तूफान ‘बिपरजॉय’ के गुजरात से टकराने में महज एक दिन बाकी है। यह तूफान 15 जून की शाम तक कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। IMD के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि तूफान के तट के पास पहुंचने से तेज रफ्तार हवा के चलने से पेड़, टेलीफोन और बिजली के खंभे गिर सकते हैं।
गुजरात और मुंबई के तटीय क्षेत्रों में ऊंची लहरों और तेज हवाओं के चलते अब तक नौ लोगों की मौत की खबर है। वहीं, गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में सात जिलों से 37 हजार से अधिक लोगों को निकालकर शेल्टर होम में भेजा है।
25 साल पहले गुजरात के तट से टकराया था तूफान
पिछले 25 साल में जून महीने में गुजरात के तट से टकराने वाला ‘बिपरजॉय’ पहला तूफान होगा। इससे पहले 9 जून, 1998 को एक तूफान गुजरात के तट से टकराया था। उस समय पोरबंदर के पास 166 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चली थी। बीते 58 साल की बात करें तो 1965 से 2022 के बीच अरब सागर के ऊपर से 13 चक्रवात उठे। इनमें से दो गुजरात के तट पर टकराए। एक महाराष्ट्र, एक पाकिस्तान, तीन ओमान-यमन और छह समुद्र के ऊपर कमजोर पड़ गए।
अमित शाह ने की तीन बड़ी स्कीम की घोषणा
उधर, मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक की। इसमें दो केंद्रीय मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए। इस बैठक में अमित शाह ने ‘बिपरजॉय’ तूफान से निपटने को आपदा प्रबंधन के लिए 8000 करोड़ रुपये की तीन बड़ी स्कीम की घोषणा की। इसमें बाढ़ नियंत्रण, फायर ब्रिगेड का आधुनीकरण और लैंडस्लाइड की घटनाओं पर रोकथाम शामिल हैं।