
उत्तराखंड : टिहरी बांध के बनने से प्रभावित परिवारों को भूमि आवंटित
उत्तराखंड : टिहरी बांध के पूरा होने के दो दशक से भी अधिक समय बाद भी टिहरी जिले में बांध प्रभावित लोगों के पुनर्वास की प्रक्रिया जारी है। पुनर्वास कार्यक्रम के तहत टिहरी बांध प्राधिकारियों ने पुनर्वास निदेशालय के साथ शुक्रवार को नई टिहरी में 61 ग्रामीणों को कृषि भूमि और भूखंड उपलब्ध कराए गए ।
नई टिहरी में बांध परियोजना के तहत RL फिलहाल 835 मीटर तक प्रभावित 61 पात्र ग्रामीणों को लॉटरी प्रणाली से भूखंड व कृषि भूमि आवंटित की गई। कृषि एवं आवासीय भूखंड पुनर्वास निदेशक एवं जिला कलेक्टर ईवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में ये भूमि आवंटित की गई।
पुनर्वास निदेशक ने 28 अगस्त 2015 के बाद से प्रभावित लोगों को लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से वीडियोग्राफी प्रणाली के माध्यम से भूमि आवंटित की । प्रभावित लोगों को आवंटन से पहले प्रक्रिया की जानकारी दी गई और उसके बाद लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गई ।
पहली पाली में 29 पात्र किसानों में से 24 को कृषि भूमि आवंटित की गई जबकि पांच को केवल कृषि प्लाट आवंटित किए गए। दूसरे लॉट में 32 आवासीय प्लॉट लॉटरी के जरिए आवंटित किए गए। बैठक के दौरान पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी के अधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : बारिश के कारण भारत-चीन सीमा तक जाने वाली सड़कें अवरुद्ध