
ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई और सैमुअल मिरांडा को NCB ने किया गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है।
#RheaEndgame | Samuel Miranda and Showik Chakraborty have been arrested by NCB.
Financial trail & digital records have been nailed by NCB. Also, 12 transactions have been unearthed by the agency.Siddhant with details. | @thenewshour with Navika Kumar pic.twitter.com/92dm2SQDdS
— TIMES NOW (@TimesNow) September 4, 2020
बॉलीवुड एक्टर सुशांत की मौत में अब ड्रग्स एंगल से NCB जांच कर रही है इस केस ने अब एक अलग मोड़ ले लिया है। ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल की गिरफ्तारी हो चुकी है। दोनों को NDPS के सेक्शन 20 (b), 28, 29, 27(A) के तरह गिरफ्तार किया गया है।
NCB ने शोविक के लैपटॉप से कई दस्तावेज सीज किए हैं। NCB की टीम ने सुबह 6:30 बजे रिया या सैमुअल के घर छापा भी मारा था। शोविक और सैमुअल के ड्रग्स डीलर के साथ काफी कनेक्शन देखने को मिले हैं।