नई दिल्ली: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम में आज आठवें दिन भारत के झोली में एक और गोल्ड मेडल आया। 65 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने मेडल जीता। बजरंग पूनिया ने कनाडा के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।
भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग में कनाडा के रतलाम को 9-2 से हराकर पुनिया ने 1 मेडल अपने नाम किया। किसी के साथ बर्मिंघम में भारत को कुश्ती में पहला और कुल छठवां गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।
आपको बता दें कि इससे पहले 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था जबकि 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।